आज सामाजिक न्याय के नाम पर ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, मारवाणी आदि सवर्ण जातियों को किस आधार पर ऊँची जाती वाला बोल कर सुविधाओं से वंचित ही नहीं किया जाता है अपितु उनको अनेक प्रकार से प्रताणित और अपनामित किया जाता है। आज के दौर में ऐसा क्या है इन जातियों में ऊँचा है, सरकारों को उसका भी खुलासा करना चाहिए। जबकि ये जातियां अल्पसंख्यक ही नहीं हो रही हैं अपितु खत्म भी होती जा रही हैं । बिहार की जातिगत जनगणना ने इसे सिद्ध भी कर दिया है ।
अगर पाठ पूजा
करना, पंचांग पढ़ना, हवन करवाना, पौराणिक एवम धर्मिक व्यवसाय, देश और समाज की सुरक्षा करना, उनके सम्मान और
अस्मिता की रक्षा करने में अपनी जान न्यौछावर करना, बलिदान, त्याग, देश समाज की
आर्थिक ढांचे को सुचारू रूप से चलने और व्यवसाय करने, राष्ट्र निर्माण में अमूल्य योगदान करने वालों को आज सवर्ण
जाति कह कर प्रताणित किया जाता है और उपहास उडाया जाता है ।
उदाहरण के लिये
आजकल मंदिरों के पुजारी और पुरोहित मंदिर कमेटी के आधीन नौकरी करते हैं,
जिन्हें बहुत ही कम वेतन दिया जाता है, सारा दान और चढावा मंदिर-कमेटी के सदस्य अथवा सरकारी
ट्रुस्ट ले जाते हैं । वे सदैव दबाव और गरीबी में ही रहते हैं। पुजारी और पुरोहित
सिर्फ नौकर के समान ही रह जाते हैं । इतना ही नहीं पुजारिओं को अब तो गाली भी देने
लगे हैं और अनेक प्रकार से उत्पीणन सहना पढ्ता हैं । फिर भी इनको उच्च बोल कर
सरकारी नौकरी में / सरकारी स्कूल में / सरकारी स्कीमों में किसी प्रकार की छूट
नहीं दी जाती है।
इन सवर्ण जातियों को किसी
भी परीक्षा या इंटरव्यू में कोई रियायत ही नहीं मिलती, इतना ही नहीं क्षमता होते हुए भी इनसे भी कम स्तर वाले का
चयन कर दिया जाता है। इससे इस वर्ग में भारी निराशा फैल रही है और अनेक आत्महत्या
करने को मजबूर होते हैं ।
क्या इस
सविंधान ने मुगलों और ब्रिटिश शासकों के अमानवीय अत्याचार सहने का इनाम इस प्रकार से दिया है। मुग़लों से युद्ध
लड़कर देश और हिंदु धर्म के लिए पूरे परिवार का बलिदान हो जाना सवर्णों का इतिहास
रहा है।
मुगलों द्वारा जब ब्राह्मणों, क्षत्रियों और वैश्यों को काटा और लूटा जाता था, वेद, पुराण, गीता, रामायण ग्रंथों को जलाया
जाता था, तो ब्राह्मण ही था जिसने धर्म ग्रंथों को कंठस्थ
किया और अत्याचार सहन करते हुए भी छुप छुप कर अपनी संतानों को मंत्र - हवन -
क्रियाकर्म की विधि - मुंडन की विधि - गृह प्रवेश, विवाह, जन्म और अंतिम संस्कार, भूमि पूजन आदि सिखाता रहा ताकि अपने देश की संस्कृति और सनातम
धर्म जिन्दा रह सके।
इसी प्रकार वो क्षत्रिय
ही होते थे जो वन-वन भटक भटक कर अपने बच्चॉं को घास की रोटी खिला-खिला कर देश और
धर्म की रक्षा का पाठ सिखाते थे, ताकि इस देश की रक्षा हो सके और वह हिन्दू धर्म को बचा सके।
वे ब्राह्मण भाई मतिदास, सतिदास, जतिदास और भाई दयालदास ही थे जो छ:
पीढी तक हिंदुओं और गुरु साहिब के के लिये बलिदान हो गए और अपना सर्वस्व न्यौछावर
कर दिया। परंतु उनके नाम पर एक सड़्क भी नहीं है।
इन हुतात्माओं के बलिदान को कोई नहीं
जानता। इन्हीं असंख्य बलिदानियों में हैं ब्राह्मण भाई मतिदास और सतिदास जी का
वंश है। भाई मतिदास और सतिदास के पिता भाई हीरानंद जी, पितामह भाई लख्खीदास जी, और प्रपितामह भाई प्रयागा जी ने राष्ट्र तथा धर्म की रक्षा
के लिये अपना जीवन अर्पित किया, बलिदान हुये । बाद की पीढ़ी में भाई बालमुकुन्द को अंग्रेजी काल में फाँसी हुई
और भाई परमानन्द को कालापानी जेल भेजा गया । इन्हीं के वंशज स्वतंत्रता संग्राम
सेनानी डाक्टर भाई महावीर जो मध्यप्रदेश के राज्यपाल रहे । देश लगभग इन्हें भूल
चुका है।
स्वतंत्र भारत के ईतिहास में 1948
में पहला बड़ा कत्लेआम महत्मा गांधी की हत्या के बाद ब्राहमणों का ही हुआ था। देश
को गुजरात दंगे और सिख विरोधी दंगे तो याद हैं पर ब्राहमणों के कत्लेआम को सब भूल
चुके हैं। कश्मीर के भी ब्राहमणों के क्त्लेआम को भी सब भूल चुके हैं तथा लाखों
ब्राहमण अपने देश में ही शरणार्थियों की तरह रह रहे हैं।
जेएयू जैसे संस्थानों में सामाजिक
न्याय के नाम पर ब्राहमण, बनियों और ठाकुरों के सफाये के घृणित नारे लगाये जाते हैं। इसी तरह तामिलनाडु, कर्नाट्क, बेंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में ब्राह्मणों, क्षत्रियों, वैश्य, मारवाणी आदि सवर्ण जातियों को अपमानित किया जाता है। भारतीय फिल्में
भी ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, मारवाणी आदि के उपहास और
घृणा से भरी पड़ीं हैं।
मुगलों से
संघर्ष हो या राष्ट्र निर्माण का कार्य हो, वैश्यों के महान
योगदान को कोई भुला नहीं सकता है। ऐसे प्रयासों से सवर्णों ने हिन्दू धर्म को ही
नहीं बचाया अपितु राष्ट्र को भी एक हजार वर्ष मुग़लों और 200 वर्ष अंग्रेज़ों
के जुल्म के बावजूद बचा कर रखा और भारतियों को हिन्दू बनाये रखा। दुर्भाग्यवश आज
उन्ही राष्ट्र निर्माता और राष्ट्र और हिंदु धर्म के प्रहरियों - सवर्ण जातियों का अपमान हो रहा है।
इतना ही नहीं, सबर्णों का उत्पीड्न करने के लिए अनुसूचित जाति और जनजाति
कानून बना दिया गया है जिसमें सवर्णों को बिना किसी कारण जेल में डाल दिया जाता
है। यह कैसा
लोकतंत्र और समानता है?
सरकारों का यह कर्तव्य बनता है कि चाहे इनको कोई विशेष
रियायत ना दे, परन्तु कम से कम
शिक्षा, रोजगार, सरकारी योजनाओं
और अन्य कार्यों में बराबरी का दर्जा तो दे। ये कैसा सामाजिक न्याय है कि सवर्ण
वर्ग को अनावशयक रुप से उच्च बोल कर प्रताड़ित किया जाए।
No comments:
Post a Comment