पिटता, सिसकता, भागता कौन?
काशमीर से पिट कर भागा
कौन ? हम हैं हिंदु । 
पाकिस्तान से पिट कर भागा
कौन ? हम हैं हिंदु । 
बंगलादेश से पिट कर भागा
कौन ? हम हैं हिंदु । 
अफगानिस्तान से पिट
कर भागा कौन ? हम हैं हिंदु । 
पिटता, सिसकता, भागता कौन ? हम हैं हिंदु । 
मल्लापुरम से भागा  कौन ? हम हैं हिंदु । 
कैराना से भागा कौन ? हम हैं हिंदु ।
मालदा से भागा कौन ? हम हैं हिंदु ।
सिवान से भागा कौन ? हम हैं हिंदु ।
पिटता, सिसकता, भागता कौन ? हम हैं हिंदु । 
आतंकवाद ने मारा कौन ? हम हैं हिंदु । 
नक्सलवादियॉ ने मारा
कौन? हम हैं हिंदु । 
जिहादियॉ ने मारा कौन ? हम हैं हिंदु । 
खालिस्तानियॉ ने मारा
कौन ? हम हैं हिंदु । 
पिटता, सिसकता, भागता कौन ? हम हैं हिंदु । 
सेकुलर वाद से पिटा कौन
? हम हैं हिंदु । 
कानून से पिटा कौन ? हम हैं हिंदु । 
लालाच से पिटा कौन ? हम हैं हिंदु ।
बेचकर वोट पिटा कौन
? हम हैं हिंदु ।
पिटता, सिसकता, भागता कौन ? हम हैं हिंदु । 
मेंकाले शिक्षा से पिटा
कौन ? हम हैं हिंदु ।
दंगों में लुटा कौन ? हम हैं हिंदु ।
मुफ्तखोरॉ से लुटा कौन
? हम हैं हिंदु ।
मिशनरियों ने खरीदा कौन
? हम हैं हिंदु ।
पिटता, सिसकता, भागता कौन ? हम हैं हिंदु । 
जुल्म-अन्नाय से पिटा कौन ? हम हैं हिंदु । 
वाम-पंथियॉ से पिटा कौन ? हम हैं हिंदु । 
स्वार्थ में डूबा-पिटा
कौन ? हम हैं हिंदु । 
डर के मारे मरा कौन ? हम हैं हिंदु । 
पिटता, सिसकता, भागता कौन ? हम हैं हिंदु । 



0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home